कितनी ही बाते
सुनता हूँ।
कितनी ही बाते
करता हूँ।
अब बात नही
, अब काम भी हो
।।
हर जन का
, अब ख्याल भी
हो ।।
बाते भी हो
और काम भी
हो ।।
हर भारतवासी का, ध्यान
भी हो।।
कितनी ही बाते
सुनता हूँ ।
कितनी ही बाते
करता हूँ ।
क्या कभी यहा
आराम होगा ?
क्या भ्रष्टाचार का
काम - तमाम होगा
?
क्या भारत का
हर
कॊना खुशहाल होगा
?
क्या बात बनेगी
भारत की ?
कितनी ही बाते
सुनता हूँ ।
कितनी ही बाते
करता हूँ ।
जब तक हम
सॊयै बात करो
!
ऒ भारत के नेता राज
करो !
जब हम जागे,
तो बात करेगे!
पर उससे पहिले
काम करेगे!
कितनी ही बाते
सुनता हूँ ।
कितनी ही बाते
करता हूँ ।
LOL..............
ReplyDeleteLOL..............
ReplyDelete