कितना भोला कितना सच्चा ,
कितना बच्चा सा था मैं |
कितना अच्छा कितना सच्चा ,
कितना सबका सा था मैं ||
एक संगत मिली मुझको ,
एक रंगत मिली मुझको |
उस सच्चे उस भोलेपन को बेकार किया बर्बाद किया ||
कितना भोला कितना सच्चा ,
कितना बच्चा सा था मैं ||
अब संभल गया हूँ थोड़ा सा ,
अब बदल गया हूँ थोड़ा सा |
दूर गया हूँ उस संगत से जिसने मेरा जीवन दुस्सार किया ||
कितना भोला कितना सच्चा ,
कितना बच्चा सा था मैं ||
ना पड़े कोई उस संगत में ,
जो तुमसे बचपन छीन ले |
पूरा जीवन बच्चे जैसा गुजर जाता ,यदि ना आता उस हवा का झोंका ||
कितना भोला कितना सच्चा ,
कितना बच्चा सा था मैं |
कितना अच्छा कितना सच्चा,
कितना सबका था मैं ||
कितना बच्चा सा था मैं |
कितना अच्छा कितना सच्चा ,
कितना सबका सा था मैं ||
एक संगत मिली मुझको ,
एक रंगत मिली मुझको |
उस सच्चे उस भोलेपन को बेकार किया बर्बाद किया ||
कितना भोला कितना सच्चा ,
कितना बच्चा सा था मैं ||
अब संभल गया हूँ थोड़ा सा ,
अब बदल गया हूँ थोड़ा सा |
दूर गया हूँ उस संगत से जिसने मेरा जीवन दुस्सार किया ||
कितना भोला कितना सच्चा ,
कितना बच्चा सा था मैं ||
ना पड़े कोई उस संगत में ,
जो तुमसे बचपन छीन ले |
पूरा जीवन बच्चे जैसा गुजर जाता ,यदि ना आता उस हवा का झोंका ||
कितना भोला कितना सच्चा ,
कितना बच्चा सा था मैं |
कितना अच्छा कितना सच्चा,
कितना सबका था मैं ||
No comments:
Post a Comment